रोटरी क्लब प्राइड ने सभी कस्तूरबा विद्यालयों को दिया सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
o बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मिशन को समर्पित रहा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
मऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड मऊ, बेसिक शिक्षा विभाग एवं महिला कल्याण विभाग मऊ द्वारा नगर पालिका कम्युनिटी के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के सभी पांचो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाएं एवं कंपोजिट विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय एवं जिला समन्वयक अधिकारी अनिल चौरसिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने उद्बोधन में संतोष कुमार उपाध्याय ने महिला सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय योगदान में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखें। नूपुर अग्रवाल ने महिलाओं की सुरक्षा एवं शासन द्वारा दिया गए साधन और महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिए गए आपातकालीन नंबर जिसमे वूमेन पावर लाइन एवं महिला हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता के बारे में बताया।
इस अवसर पर स्कूल की बालिकाओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसमें स्वागत गीत, बेटी बचाओ शिक्षक पर नाटक, एवं कंपोजिट विद्यालय की बच्चियों द्वारा शानदार योगा नृत्य की प्रस्तुति बड़ी सराहनीय रही। इस कार्यक्रम में सम्मिलित बालिकाओं को प्रोत्साहन हेतु क्लब द्वारा ₹5100 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्लब द्वारा सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जिसमे कोपागंज, बड़राव, रतनपुरा ,मोहम्मदाबाद गोहना, एवं रानीपुर की बालिकाओं की सुविधा के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन प्रदान की गई। इस वेंडिंग मशीन की इन सभी स्कूलों में अति आवश्यकता थी। इसके लग जाने से वहां की बालिकाओं को हर महीने आने वाले मासिक धर्म में के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन को बिना संकोच के वहां की बालिकाएं स्वयं वेंडिंग मशीन से नैपकिन निकाल सकेंगी जिसका उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, कार्यक्रम संयोजक विनोद वर्मा, कार्यक्रम सहयोगी मुरलीधर यादव, कृष्णा खंडेलवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विशाल शर्मा, विजय बहादुर पाल, डॉ पी के गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।