मऊ के अर्सलान का राज्य स्तरीय खेलो इण्डिया केन्द्र रायपुर में बालीबाल में चयन

नदवासराय/ मऊ। मध्य क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर द्वारा पिछले माह कराए गए बालीबाल ट्रायल खेल प्रतियोगिता में मऊ जनपद के विकास खण्ड बड़रांव क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरायगंगापब्बी निवासी अर्सलान पुत्र मोहम्मद खालिद का राज्य स्तरीय खेलो इण्डिया केन्द्र रायपुर साईं हास्टल में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी है। अर्सलान व उसके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस सफलता पर परिवार सहित क्षेत्रीय लोग फूले नहीं शमा रहे हैं। ए.जे.के.बालिका विद्यालय के संस्थापक जावेद खान ने बताया कि अर्सलान शुरू से ही विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के साथ बालीबाल खेल मे काफी रुचि लेता था। उसकी बालीवाल के प्रति रूचि देखकर लगता है कि वह क्षेत्र में एक दिन मऊ का नाम रौशन करेगा। अर्सलान के इस सफलता पर पूर्व विधायक नसीम अहमद, हमीदपुर प्रधान फरीद बाबा, वफाउल्लाह खान, अर्जुन यादव, सुल्लू भाई, आरिफ खान, जगदम्बा सिंह जफरियाब खान सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।