उत्तर प्रदेश से निर्णायक (टेक्निकल ऑफिशियल) के रूप में चयनित हुए मऊ के राजन वैदिक
मऊ। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित पी.बी. सिद्धार्थ आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में 28 सितंबर से प्रारम्भ हुई 6वीं नेशनल जूनियर एवं सीनियर-सी योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के राजन वैदिक निर्णायक (Technical Official) के रूप में चयनित हुए हैं।
यह चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता योगासन भारत के तत्वावधान एवं आंध्र प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित हो रही है, जिसमें देशभर के 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1000 प्रतिभागी, कोच एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में पारंपरिक व्यक्तिगत, समूह, आर्टिस्टिक सोलो, आर्टिस्टिक पेयर, समूह तथा रिदमिक पेयर इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही सीनियर-सी कैटेगरी (45-55 आयु वर्ग) में भी विशेष प्रतियोगिताएं होंगी। इस आयोजन के माध्यम से भारतीय टीम का चयन आगामी अंतर्राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप हेतु किया जाएगा।
राजन वैदिक ने इस अवसर पर अपने चयन के लिए योगासन भारत के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल उनके लिए बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।