व्यापारियों के पंजीकरण की सुविधा हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शिविर का आयोजन
मऊ। व्यापारियों के पंजीकरण की सुविधा हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय गाजीपुर तिराहा स्थित गृहस्थ प्लाजा के सभागार में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुरेश मिश्र के नेतृत्व में नगर पालिका के दोनो जोन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीता तथा अमित कुमार राणा के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है ।उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डा रामगोपाल गुप्त ने बताया कि पंजीकरण में सुविधा हेतु विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा उक्त आयोजन किया गया है। डा गुप्त ने कहा कि 12लाख से कम के वार्षिक टर्न ओवर वाले व्यापारियों को केवल आधार कार्ड की छाया प्रति तथा सौ रुपया प्रतिवर्ष के हिसाब से पांच वर्ष का पांच सौ रूपया और एक फोटो तथा 200रुपया ऑनलाइन खर्च आएगा। इसी प्रकार 12लाख से अधिक टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लाइसेंस बनाने के लिए पैन कार्ड अथवा जी एस टी से संबंधित कोई पत्र तथा बिजली का बिल किरायानामा का छाया प्रति लगाना होगा।निर्माता अथवा रेस्टोरेंट के लाइसेंस हेतु व्यापारी को पेय जल की जांच रिपोर्ट लगाना अनिवार्य होगा । 2000थोक अथवा फुटकर व्यापारी तथा निर्माताओं के लिए 3000रुपया खर्च प्रति वर्ष के लिए करना होगा । डा गुप्त ने सभी व्यापारियों से इस शिविर का लाभ उठाने का आवाहन किया है।