मऊ के गौरव और ATS के डिप्टी SP विपिन राय के शौर्य कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस पर DGP देंगे मेडल

वाराणसी। पुलिस विभाग के लिए फक्र है कि उनके तेजतर्रार पुलिस अधिकारी विपिन कुमार राय को 26 जनवरी 2022 को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी के हाथों पुलिस विभाग में किए गये अपने शौर्य कार्यों के लिए मेडल देकर सम्मानित किए जाएंगे। तो यह मऊ के लिए गर्व है कि जनपद के मूल निवासी अपने साहसपूर्ण कार्यों से बार-बार सम्मानित होकर मऊ का नाम रौशन करते रहते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी और अपनी ईमानदारी और मेहनत, लगन से लोकप्रिय एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) के डिप्टी एसपी वाराणसी विपिन कुमार राय नौकरी के दौरान अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपराधियों पर कहर बनकर टूटने वालों में शुमार हैं। अपने इसी कार्यशैली पर आम जनता ने उन्हें सिंघम की उपाधि से नवाज चुकी है। श्री राय को उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा गणतंत्र दिवस पर उनके शौर्य कार्यों के लिए शौर्य चक्र पुरस्कार से लखनऊ के पुलिस हेड क्वार्टर में सम्मानित किया जाएगा। पुलिस के सिंघम और मऊ के गौरव विपिन कुमार राय को अवैध धर्मांतरण, मानव तस्करी, अवैध रोहिंग्या और फेक करेंसी पर बड़ी कार्रवाई करने में भी सफलता पूर्व में मिल चुकी है। ऐसे आपराधिक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसमें लिप्त मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर तथा अन्य जगहों तक पंहुच कड़ी कार्यवाही कर चुके हैं। पूर्व में भी आपको इंटरनेशनल यूथ आईकॉन पुरस्कार व उत्तराखंड सरकार के अलावा कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है। पुलिस महकमे, परिजनों, मऊ की जनता को जैसे ही जानकारी मिली की विपिन राय को 26 जनवरी को यूपी के डीजीपी द्वारा उनके शौर्य कार्यों के लिए पदक देकर सम्मानित किया जाएगा सभी ने खुशी व्यक्त किया और श्री राय को बधाई दी।