192 पेटी बीयर के साथ एक गिरफ्तार
मऊ। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार, जिलाधिकारी मऊ एवं पुलिस अधीक्षक मऊ के मार्गदर्शन व संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन, गोरखपुर एवं उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़ प्रभार, आजमगढ़ के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी मऊ के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत, दिनांक 23/06/2025 को रात लगभग 01:30 बजे जनपद की आबकारी टीम एवं थाना दोहरीघाट मऊ की टीम द्वारा संयुक्त दबिश में एक पेट्रोल पंप आजमगढ़ रोड रामपुर धनौली दोहरीघाट तहसील घोसी जनपद मऊ के पीछे बने कमरे में 192 पेटी बीयर फॉर सेल इन पंजाब जिसमें 66 पेटी थंडरबोल्ट बीयर(500 ML, 8%v/V) और 126 पेटी ट्यूबर्ग स्ट्रांग बियर(500 ML, 8% v/V) कुल 192 बीयर पेटी 2304 लीटर बरामद किए गए। मौके से अभियुक्त पंकज तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी (निवासी बूढ़वार दोहरीघाट ,जनपद मऊ) को गिरफ्तार किया गया, जो उक्त माल को बिहार भेजने की योजना बना रहा था। बरामद माल व अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की 60(1)/63 व बीएनएस 318(2) /319(2) /336(3) /338/340(2) की सुसंगत धाराओं में थाना दोहरीघाट मऊ में मुकदमा अपराध संख्या 94/25 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

