हरिकृष्ण बरनवाल को प्रांतीय समिति में सदस्य चुने जाने पर हर्ष
मुहम्मदाबाद गोहना/ मऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अनुसांगिक संगठन सेवा समर्पण संस्थान की प्रांतीय समिति में हरिकृष्ण बरनवाल को सदस्य मनोनीत होने पर मऊ समिति ने हर्ष व्यक्त किया है। यह जानकारी प्रांतीय शिक्षा प्रमुख श्री बृजवासी पूरी ने दिया।
गोकुल अतिथि भवन में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में हरिकृष्ण बरनवाल ने कहा कि सेवा समर्पण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित पूर्वी उत्तर प्रदेश के 22 जिलो में बनवासी कल्याण आश्रम के उत्थान में तनमन से सहयोग करेगे। सम्पर्क एव संगठन द्वारा विपुल संसाधन की व्यवस्था की जायेगी ताकि वनवासी समुदाय को राष्ट्र की मुख्य धारा में समाहित करने में आने वाली अड़चन को दूर किया जा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय समिति के सदस्य शंकर अग्रवाल ने की।विशिष्ट अतिथि गोरखपुर के मेयर सीताराम जायसवाल थे।कार्यक्रम को प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण अग्रवाल पंकज सिंह किरन कृष्ण ने भी सम्बोधित किया।