खास-मेहमान

संध्या यादव ने किया नेट क्वालिफायी-

दोहरीघाट/मऊ। मंजिले उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौशलों से उड़ान होती है, यह कारनामा कर दिखाया है ब्लाक के बसियाराम गांव निवासी रामबचन यादव की सुपुत्री संध्या यादव ने नेट क्वालिफायी कर जहां क्षेत्र का नाम रोशन किया है, वहीं अपने परिवार का मान बढ़ाया है। होनहार बेटी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। संध्या यादव ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिजनों व गुरूजनों को दिया है तथा प्रोफेसर बनने का अपना सपना भी बताया है। संध्या यादव हाईस्कूल 2008, इण्टर 2010, बी.ए. 2013, बी.एड. 2014 व एम.ए. 2016 में किया है। सभी परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर आज सफलता के मुकाम पर पहुंची है। पार्वती महिला पी0जी0 कालेज से शिक्षा ग्रहण कर सफलता के शिखर को चूमी है। बधाई देने वालों में पार्वती महिला पी0जी0 कालेज के प्राचार्य डॉ0 रंजना द्विवेदी, डॉ0 विपिन बिहारी द्विवेदी, प्रजापति राय, श्रीप्रकाश राय, अजय राय, अशोक राय, रामचन्द्र राय समेत आदि लोगों रहे।

One thought on “संध्या यादव ने किया नेट क्वालिफायी-


  • Warning: printf(): Too few arguments in /home2/apnamaui/public_html/wp-content/themes/colormag/inc/template-tags.php on line 516

    Bahut bdhai ho sandhya Beta

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420