शांति भंग की आशंका में 04 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन पुलिस द्वारा दिनांक 08.09.17 को खुर्शीद, इफ्तखार, अफजल पुत्रगण हफीजुल्ला निवासीगण मर्यादपुर, उमेश पुत्र बन्नू निवासी उसरी थाना मधुबन मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।