विरोध के स्वर गुजें, पद्मावती के निर्देशक का पुतला फूंका
इलाहाबाद। फिल्म पद्मावती को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। वाकयुद्ध के बाद लोग विरोध करने के तरीकों में अब पुतला फूंकने के लिए उतावले हो गये हैं। विरोध के इसी कड़ी में लोग तरह तरह से अपना विरोध प्रदर्शन करते जा रहे हैं। कल जहां क्षत्रिय महासभा से जुड़े युवकों ने तीन बसों में तोड़फोड़ व आगजनी की थी वहीं बुधवार को ईश्वर शरण कॉलेज के बाहर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने फिल्म दिखाने पर सिनेमा घरों को चेतावनी देते हुए नारेबाजी की। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी लोग फरार हो चुके थे। चर्चा रही कि ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र नेता के निर्देशन में विरोध हुआ था। एसएसपी आकाश कुलहरि ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सभी सिनेमाघरों के बाहर पुलिस को गश्त पर लगाया है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई हंगामा होता है तो आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।