अपना जिला

राष्ट्रीय ललित कला प्रशिक्षण विकास परिषद ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

मऊ राष्ट्रीय ललित कला प्रशिक्षण विकास परिषद के तत्वाधान में रविवार को नगर के बच्चा बाबू के आवास स्थित सभागार में महिलाओं बालिकाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे हैं समर कैंप, सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर, पेंटिंग, मेहंदी तथा ब्यूटिशियन कोर्स का टीचर सम्मान डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. एसएन खत्री ने कहा कि संस्था अपने कार्यों से काफी पहचान बनाया है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलम सर्राफ ने कहा कि घरों से महिलाओं को बाहर निकालकर उन्हें कला व संस्कृति से जोड़ने का काम जो ललित कला कर रही है वह काबिले तारीफ है।
संस्था के अध्यक्ष मुम्ताज खान आर्टिस्ट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।सिलाई में जोया शाहीन प्रथम, राहत परवीन द्वितीय, शाम्भवी वर्मा तृतीव व शिवानी भारती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कढ़ाई में नेमत परवीन प्रथम, प्रिती कुशवाहा द्वितीय, जमाजम को तृतीय स्थान मिला। मेंहदी प्रतियोगिता में हिना खातून प्रथम, आंचल वर्मा द्वितीय, जहांआरा तृतीय व शमा परवीन को सांत्वना पुरस्कार मिला। सिलाई की अध्यापिका सरिता राजस्थानी, शबाना परवीन, कढ़ाई टीचर रोफैदा, मेंहदी टीचर मरहबा खातून, पेंटिंग टिचर लूबना खातून को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, ई. शोएब नोमानी, डा. नम्रता श्रीवास्तव, शहनाज खान, सुमैला, शबा, शबीना, स्वेता वर्मा, फरीदा बानो, तरन्नुम, प्रमिला, संगीता, योगेश बाला, प्रियंका आदि मौजूद रहे। संचालन अर्चना दूबे ने किया।