अपना जिला

रामसुन्दर पाण्डेय के किए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकताः राजबब्बर

मधुबन/ मऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सांसद राजबब्बर ने कहा कि पिछड़े इलाके में रामसुन्दर पांडेय ने शिक्षा के साथ-साथ विकास के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस महापुरूष के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत पर बल दिया। आगे कहा कि स्व. पांडेय ने शिक्षा जगत में सदैव अग्रसर रहे और क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किया है, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा।
श्री राजबब्बर शुक्रवार को रामसुन्दर सर्वोदय इंटर कॉलेज गजियापुर के प्रांगण में आयोजित प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामसुन्दर पांडेय की 39 वीं पुण्यतिथि व श्रद्धांजली सभा को स्म्बोधित करते उक्त बातें कही। इसके पूर्व मधुबन कस्बा स्थित शहीद स्मारक के परिसर में फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनिल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जिला महामंत्री विनोद सिंह, कृष्णकांल चौधरी, सतीश पांडेय, रामविलास वैभव, खूबलाल चौरसिया, योगेन्द्र सिंह, पंचदेव मल्ल, भुनेश्वरी तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, राममिलन मौर्य आदि ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य ब्लाक व जिला के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते शहीदों की वीरता व योगदान को नमन किया। आगे कहा कि स्व. पांडेय क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश के सदन में विरोधी दल के नेता रहे और आवाज हमेशा उठाते रहे।
समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर चार-चांद लगा दिया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, पूर्व सांसद राजेश, राष्ट्रकुंवर सिंह, राना खातून आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक अमरेशचन्द पांडेय ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते उनके सहयोग से प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय सिंह, श्यामनारायण सिंह, रामाश्रय सिंह, अखिलेश सिंह राठौर, शिवानंद मल्ल, अरविन्द शर्मा, मनोज सिंह, सुबाष यादव, संजीव गुरु, राजकुमार, जयप्रकाश, मृत्युंजय शुक्ल, अवधेश पांडेय, कैलाशनाथ आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता बैजनाथ व संचालन जगदीश पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *