मऊ में शाही मिठास की द्वितीय शाखा का उद्धघाटन
मऊ। शुद्ध देशी घी से बनी मिठाइयॉ शाही मिठास के द्वितीय शाखा सहादतपुरा स्थित स्टेट बैंक के पास का उद्धघाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय सिंह के पिता जगत नरायन सिंह व माता श्रीमती शारदा देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर शारदा नरायन हास्पिटल के डायरेक्टर एवं चेयरमैन डा0 संजय सिंह ने कहा कि इस मऊ शहर के लिए शाही मिठास द्धारा शुद्ध देशी घी से बनी मिठाइयॉ इस छोटे शहर में भी न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है यहॉ पर बादाम बहार, शिश बहार, खोवा बर्फी, इरानी लड्रडू, काजू मगदल, गोंद लड्रडू, मिल्क केक, काजू केसर, काजू बिस्कीट,चन्द्रकला,पूर्ण रूप से शुद्ध देशी घी से बनी मिठाइयॉ है जो की औरों से कम नुकसानदायक हैं। शाही मिठास द्धारा दो महीनें हलवा मेला का आयोजन किया गया है इस मेले में सभी प्रकार के हलवा गाजर हलवा, काजू हलवा, मूॅग हलवा, आदि प्रकार के हलवा उपलब्ध है।
इस अवसर पर डा0 एकिका सिंह, डा0 सुजीत सिंह, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उमाशंकर उमर ,दिल्ली से चलकर आये चंद्रकिशोर राय, रोटरी कल्ब के पूर्व सचिव अजीत सिंह, सभासद जावेद यार्न, उमेंद्र सिंह, शिवकुमार सिंह, सिद्धार्थ पाण्डेय, विपिन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।