अपना जिला

बाला जी कम्प्यूटर सेण्टर में लगी आग और चोरी मामले में खुलासा, दो गिरफ्तार

मऊ। जनपद की पुलिस ने 25 अगस्त को रात्रि 01 बजे थाना कोतवाली अर्न्तगत बालाजी कम्प्यूटर सेण्टर में आगजनी एवं चोरी की घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस सन्दर्भ में थाना कोतवाली नगर पर वादी अरविन्द कुमार उपाध्याय निवासी हरिकेशपुरा द्वारा मु0अ0सं0-525/17 धारा- 457, 380,427, 436 भादवि पंजीकृत कराया गया था। जिसमें उनके द्वारा लगभग 20 लाख रूपये के कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरणों की आग द्वारा क्षति कारित करने की बात कही गयी थी। उक्त घटना के रात्रि के समय छिपकर की गयी थी। इसे लिये अज्ञात अपराधियों के तलाश के लिये दुकान के आस-पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के फुटेजों को क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार व निरीक्षक सुरेश मिश्र थाना कोतवाली की टीम द्वारा गहनता से अध्ययन किया गया । इसके उपरान्त सी0सी0सी0टी0वी0 फुटेज की सहायता से 2 संदिग्ध व्यक्तियों के चित्र बनाकर क्षेत्र नगर के सभी पुलिस कर्मियों को वितरित किये गये। इसी क्रम में दिनांक 08.09.2017 को दो
अभियुक्तों चोरी गये दो लैपटाप(डेल) के साथ गिरफ्तार किया गया।विवरण पूछ-ताछ अभियुक्तगण गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अमर सोनकर ने बताया कि वह लगभग 08 साल से बाला जी कम्प्यूटर सेण्टर में नौकरी कर रहा था और मालिक का अत्यन्त विश्वासपात्र था। विगत 06 साल से अमर का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर कम्प्यूटर सेण्टर के मालिक ने अनेक बार भला बुरा कहा और काम से निकाल दिया। इस कारण अमर स्वयं को अपमानित एवं ठगा हुआ सा महसूस कर रहा
था। अभियुक्त अमर सोनकर ने बताया कि अपने अपमान का बदला लेने व नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से दिनांक 25.08.2017 को रात्रि में 01 बजे कम्प्यूटर सेण्टर की ही एक अन्य साथी कर्मचारी जितेश यादव के साथ मिलकर बारजे पर चढ़कर ताला काटकर कम्प्यूटर सेण्टर में प्रवेश किये। इस दौरान दोनों ने साथ बैठकर कम्प्यूटर सेण्टर में ही नमकीन व शराब का सेवन किया। इसके उपरान्त दोनों ने साथ लाये पेट्रोल को छिड़कर कम्प्यूटर सेण्टर में आग लगा दी और डेल के दो लैपटाप लेकर बारजे के रास्ते से भाग गये। गिरफतार् अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त अमर सोनकर पुत्र सुभाष सोनकर निवासी 246/ए अस्तपुुरा थाना दक्षिण टोला, जीतेश यादव पुत्र संजय यादव निवासी बल्लीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ है। इनके पास से चोरी के दो लैपटाप डेल कम्पनी के 1,60,000 रूपये का बरामद हुआ। पूरे प्रकरण में गिरफ्तारी करने वाली टीम में सुरेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 विनय कुमार सिंह प्रभारी चौकी संस्कृत पाठशाला, उ0नि0 विनोद कुमार तिवारी चौकी प्रभारी खीरीबाग, का0 राजेश यादव, कां0 प्रद्युम्न यादव, कां0 अवधेश कुमार यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420