चर्चा में

प्रधानमंत्री पर रेनू सैनी की नई पुस्तक “मोदी सक्सेस गाथा” का मनोज तिवारी ने किया लोकार्पण

दिल्ली। देश की राजधानी के प्रगति मैदान में पुस्तक का मेला लगा हो और इस मेले में देश के नामचीन साहित्यकारों से लेकर वर्तमान के साहित्यकारों की पुस्तकों के अलावा हजारों लाखों पुस्तकों का रेला हो ऐसे में प्रभात पब्लिकेशन के बैनर तले भारत के राजनीति के शिखर पुरुष व विश्व में अपने राजनीति के डंका की बदौलत भारत की छवि को चमकाने का बुलंद इरादा लिए आगे बढ़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी पर भूत, भविष्य और वर्तमान पर कोई साहित्यकार अपने शब्दों को कलमबद्ध कर “मोदी सक्सेस गाथा” किताब लिख उसका लोकार्पण भी उसी साहित्य के सैलाब में मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा के हाथों करा दे तो फिर क्या कहना। आधा दर्जन से ज्यादा किताबें लिख चुकी कई साहित्यिक सम्मान से अलंकृत हो चुकी रेनू सैनी इन दिनों साहित्य प्रेमियों से लेकर, देश की जनता के बीच अपनी नयी पुस्तक को लेकर सुर्खियों में हैं।
पुस्तक के अनावरण के बाद मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने कहा कि मैं यह समझता हूं कि यह पुस्तक समाज में बहुत से युवाओं को प्रभावित करेगी और उनके अंदर नए चरित्र का सृजन करेगी। श्री तिवारी ने कहा कि लेखिका रेनू सैनी के इस सफल प्रयास की जितनी तारीफ की जाये कम है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि मोदी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व पर पुस्तक लिख पाना आसान काम नहीं है। कहा कि साहित्यकार रेनू सैनी का यह प्रयास बहुत ही सार्थक और सराहनीय है। उन्होंने समाज को इस पुस्तक के माध्यम से एक ऐसे शख्सियत को दिखाने व समझाने का प्रयास किया है जो वर्तमान की जरुरत है।
अपनी पुस्तक मोदी सक्सेस गाथा के विमोचन के बाद अपने संबोधन में लेखिका रेनू सैनी ने बताया कि उनके इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जीवन की 101 कहानियां जो उनकी जीवन से जुड़ी हैं का संचयन है। जिसको मैनें कल्पना के रुफ व रंग से सजाया है। लेखिका ने कहा कि पुस्तक की भाषा बहुत ही सरल है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से पढ़ व समझ सकता है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पर पुस्तक लिखकर काफी गौरवान्वित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *