पूर्व ब्लाक प्रमुख रामहर्ष यादव के बड़े भाई का निधन
मुहम्मदाबाद गोहना/ मऊ। स्थानीय ब्लाक के जमालपुर गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख रामहर्ष यादव के बड़े 68 वर्षीय शंकर यादव का लखनऊ में शनिवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी।
शंकर यादव काफी दिन से बीमार चल रहे थे और लखनऊ में उनका उपचार चल रहा था। लखनऊ से उनका शव रविवार को उनके पैतृक गांव लाया गया और उनका अंतिम संस्कार किया गया। निधन का समाचार सुनते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर उनके शुभचिंतकों मित्रों नेताओं का आने जाने का सिलसिला जारी है।