पालिका की कमान पालकी ने संभाला, कहा शहर की तरक्की के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा, अध्यक्ष सहित सभासदों ने लिया शपथ
मऊ। उ0प्र0 में नगर निकाय के चुनाव नतीजों के बाद नये बोर्ड के गठन के क्रम में मंगलवार को मऊ नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष तैय्यब पालकी ने पालिका अध्यक्ष पद पर ‘पद व गोपनीयता’ की शपथ ली। नगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक शाही कटरा के मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भारी भीड़ की उपस्थिति में मऊ के सी0आर0ओ0 रामगोपाल ने मुहम्मद तैय्यब पालकी को नगर पालिका परिषद, मऊ के अध्यक्ष के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद पालिका अध्यक्ष मुहम्मद तैय्यब पालकी ने सभी नव निर्वाचित सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। अध्यक्ष एवं सभासदों के शपथ लेते ही नये बोर्ड का बैठक सम्पन्न हो गया।
इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के उपरान्त पालिका अध्यक्ष मुहम्मद तैय्यब पालकी ने नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि आपने जिस अपार स्नेह एवं विश्वास के साथ मुझे पालिका के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है मैं इससे सम्बद्ध अपने सभी दायित्वों की पूर्ति करूँगा। उन्होंने कहा कि अवाम की सुविधा को मद्देनजर रखते हुये बिजली, पानी, सफाई की सुचारू व्यवस्था देना एवं नगर को सभी सुविधाओं से युक्त करना मेरा लक्ष्य है। श्री पालकी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमें सभी सभासदों का सहयोग अपेक्षित है। आम जनता का हमें प्राप्त स्नेह हमारी जिम्मेदारियों में वृद्धि करता है। मैं अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करुँगा। उन्होंने पावर सबस्टेशन बनाने तथा शहर को जाम की समस्या से उबारने के लिये डिवाइडर बनाकर बेहतर व्यवस्था देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। इसी के साथ सईदी रोड चौड़ीकरण में उत्पन्न बाधा को दूर करने में विधायक एवं सांसद से प्राप्त आश्वासन के बारे में भी अवाम को अवगत कराया। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इनके निधि से भी हमें आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। नगर के विकास का मार्ग प्रशस्त्र करने में सभी के सहयोग से हम शीघ्र सफल होंगे और सभी नगरवासियों को बुनियादी सहूलतें प्राप्त होंगी।
शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे सी0आर0ओ0 रामगोपाल ने शपथ दिलाने के बाद अपने अभिवादन में नवगठित बोर्ड को हृदयतल से बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुये कहा कि मुझे आशा है कि मुहम्मद तैय्यब पालकी के नेतृत्व में नवगठित बोर्ड अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये नगर के विकास एवं नगरवासियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संसाधन उपलब्ध करायेगा तथा इन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं होने देगा। सी0आर0ओ0 ने बोर्ड को हर प्रकार के सहयोग का आश्वसन देते हुये अपनी शुभकामनायें दीं।
अधिशासी अधिकारी आशीष ओझा ने पालिका अध्यक्ष तैय्यब पालकी एवं इनके नेतृत्व वाले नवगठित बोर्ड में शामिल सभी सदस्यों को कोटिशः बधाई दी। श्री ओझा ने बताया कि बोर्ड एक स्थानीय सरकार के रूप में स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करती है। इसके द्वारा स्थानीय मुद्दों, स्वच्छता, पेय जल, प्रकाश आदि की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने बताया कि हमारे राष्ट्र के संविधान में 73वें संशोधन द्वारा हमारी क्षेत्री समस्याओं के निबटारे के लिये इस की व्यवस्था की गयी है। इस के द्वारा हम अपने क्षेत्र के समुचित विकास एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुचारू बनाने हेतु अपना लोकल जनप्रतिनिधि चुनते हैं। उन्होंने यकीन दिलाया कि नगर के समुचित विकास हेतु मैं हर सम्भव प्रयास करुँगा। ई0ओ0 ने कहा कि हम सभी मिलकर नगर के चतुर्दिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अब्बास अंसारी, हाजी शब्बीर पालकी, विधायक प्रतिनिधि-एम0एस0 मुजाहिद, दानिश पालकी, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ‘राजू’, पूर्व एम0एल0सी0 दयाराम पाल, जिला कोआर्डिनेटर-सागर, डा0 उस्मानी, पूर्व अध्यक्ष इण्डियन मेडिकल एसोशिएशन-डा0 एस0एन0 राय, डा0 नम्रता श्रीवास्तव, डा0 प्रदीप श्रीवास्तव, एजाज अहमद, डा0 असगर अली, डा0 बदरे, आजहर फैजी, अजय चौधरी, जावेद यार्न, आलम एवं नगर के सम्भ्रांत लोग मंचासीन रहे। इनके इलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं नगरवासी उपस्थित थे। संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया।