नदवासराय में जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ
नदवासराय/मऊ। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ शुक्रवार को नदवासराय बाजार में किया गया। इस केन्द्र का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालचन्द चौहान ने फीता काटकर किया। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र अधिक से अधिक लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला कम मूल्य पर दिया जायेगा।
इस दौरान स्वास्थ्य सलाहकार डा0 गोविन्द कुमार चौहान ने कहा कि शुगर, ब्लडप्रेशर, केंसर, गैस्ट्रो विटामिन्स, एन्टीबायोटिक आदि की छः सौ से अधिक दवायें, केन्द्रों पर जल्द से जल्द सरकार के मंशा के अनुरूप उपलब्ध हो जायेगी। इस अवसर पर डा0 एस.के. उपाध्याय, डा0 कैलाश यादव, अवधेष यादव, इद्रीस अहमद, रामअवध, कदीर, उमर, रमेश चन्द गुप्ता, ओम प्रकाश, सालिम आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।