दोहरीघाट में कल्पनाथ राय की जयंती पर डा. सीता राय ने गरीबों को बांटा कंबल
दोहरीघाट/मऊ। पूर्वांचल के लोक प्रिय नेता व भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 कल्पनाथ राय की जयन्ती स्थानिय नगर में भाजपा नेत्री डा0 सीता राय के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने दलिय सीमा से उपर उठ कर धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर क्षेत्र से जुटे लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व को याद किया। वही भाजपा नेत्री डा0 सीता राय द्वारा दिव्यांगों व गरीबो विधवा महिलाओं को कम्बल वितरीत किया गया। इस अवसर पर आयेजित स्व. कल्पनाथ के जयन्ती समारोह मे उपस्थित लोगों के बीच मुख्य वक्ता भाजपा नेत्री डा0 सीता राय ने कहा की स्व0 कल्पनाथ राय विकास पुरूष थे, जिन्होनें मऊ जनपद का निर्माण कर मंत्री रहते हुये मऊ ही नही पुरे पूर्वाचंल में विकास की गंगा बहाई। जिससे पूरा पूर्वाचल सदैव याद रखेगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के चेयरमैन बेदाना सोनकर तथा संचालन भाजपा जिला मंत्री संतोष राय ने किया।
इस अवसर पर सविता वर्मा, संतोष राय, विकास वर्मा, हिमान्शू राय, श्रीकान्त श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, गुलाब चन्द गुप्ता, रामदीन पाडेय, सुबाष मौर्या, मारकन्डेय राय, विजय प्रधान, पप्पु गुप्ता, सुरेश उपाध्याय, रामकरण, अवधेश, सुगेन्द्र, प्रहलाद, प्रहलाद दास आदि लोग उपस्थित रहे।