छात्र नवजवान जागरूकता अभियान के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट कैम्पस में पौधारोपण
मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार चलाये जा रहे छात्र नवजवान जागरूकता अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट कैम्पस में समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मऊ जनपद के कार्यक्रम के प्रभारी अरविंद यादव मुन्ना के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।अरविंद यादव मुन्ना ने कहा कि पौधारोपण से प्रकृति में हरा भरा व स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है। अपने भविष्य को एक सुंदर भविष्य दे कोई भी एक पौधा लगाए और पर्यावरण को बचाए। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण साफ सुथरा रहता है। दिलीप पाण्डेय ने कहा कि दिनांक 13.9.17 को कार्यक्रम के तीसरे दिन घोसी के सर्वोदय पी.जी.कॉलेज में संकल्प पत्र भरवाने और सुझाव लेने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव,युथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अम्मिरुल्लाह खान, लोहिया के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, अरशद बशर, शास्वत तिवारी, दिलशाद, ओमशंकर मिश्र, मनीष, संतोष, रामनरेश, राशिद, शिवम् सिंह, आरिज, राशिद, आदिल, खुर्शीद, आकाश यादव, शशिराज यादव,कौशल यादव, अर्जुन यादव, कृष्णा यादव,अभय यादव,धर्मेंद्र यादव अनिल राजभर आदि साथीगण उपस्थित रहे।