छात्रा पर अश्लील फब्तियां कहनी पड़ी महंगी, युवक गया जेल
मऊ। थाना घोसी में दिनांक 05/10/2017 को प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कारीसाथ तिराहा से मु0अ0सं0 611/17 धारा 354, 506 भादवि व धारा 3(2) एससी /एसटी एक्ट में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मोनिस पुत्र बदरे आलम निवासी फतहपुर ताल नाराज थाना कोपागंज मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। उक्त अभियुक्त घोसी के एक महाविघालय में एक छात्रा के साथ अश्लील गाली व धमकी दिया था।