कैबिनेट मंत्री नन्दी के नेतृत्व में 4901 किसानों को 25.60 करोड़ का ऋण मोचन प्रणाम पत्र वितरित
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को आयोजित फसल ऋण मोचन योजना समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता “नन्दी” की उपस्थिति में जनपद के 4901 किसानों को कुल रू. 25.60 करोड़ का ऋण मोचन प्रणाम पत्र सौपा गया।
इस अवसर पर श्री नन्दी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान गरीब कल्याण को कृतसंकल्पित है। पूरे प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत आम जनता पर बगैर किसी अतिरिक्त कर के रू. 36 हजार करोड़ रुपये का किसानों को सहयोग दिया जा रहा है। अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भ्र्रष्टाचार मुक्त नारे की तस्वीर जमीन पर दिखनी चाहिए। देश मे पहला धन हमे अन्नदाता से प्राप्त होता है। हमारी सरकार आने वाले समय मे किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहाकि पिछली सरकार ने पुलिस के हाथ बांध कर रख दिये थे, उन्हें अपराधियों के दबाव में काम करना पड़ता था, जबकि आज भयमुक्त वातावरण की स्थापना हेतु पुलिस प्रशासन कार्य कर रही है। पिछले 15 वर्षों का कोढ़ 5 माह में समाप्त नहीं किया जा सकता है, आने वाले कुछ समय मे साफ सुथरी सरकार के कार्य जनता को दिखने लगेंगे।
सांसद हरिनरायन राजभर ने कहा कि केंद्र की सरकारी सभी योजनाओं को लेकर काफी गंभीर है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अधिकारी नहीं बरतें। सांसद ने कहा कि किसानों के हर मदद को सरकार तैयार है। हर समस्याओं के समाधान के लिये त्वरित कार्रवाई की जायेगी।