दुनिया 24X7

कराची में मशहूर ‘नूर जहान’ नहीं रहीं!

कराची में नूर जहान नाम की एक दिग्गज गायिका भी हुई, जिनका नाम पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन हम कराची के उस नूर जहान की बात कर रहे हैं, जिसकी जान बचाने के लिए पूरे दुनिया के एक्सपर्ट पाकिस्तान में आये और उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

 

The famous 'Noor Jehan' is no more in Karachi!

The famous ‘Noor Jehan’ is no more in Karachi!

पाकिस्तान के कराची में एक 17 साल की हाथी ने लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया. नूर जहान नाम की इस अफ्रीकी हथिनी को बचाने के लिए दुनिया भर के पशु चिकित्सक आये लेकिन किसी का बस नहीं चला. एक महीने पहले जब नूर जहान को तेज बुखार हुआ तो सबको लगा कि उसे कोई साधारण बीमारी है. लेकिन शुरूआती जांच के बाद लगा कि नूर जहान को बचा लिया जाएगा, जब विदेशी विशेषज्ञों से इलाज कराने के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ था, और उन लोगों ने नूर जहान के पेट से बड़े रक्त का जमा थक्का निकाला लेकिन बाद में पता चला कि पेट में पेरिनियल थैली फट गई थी।


कराची के चिड़ियाघर में नूर जहान के जाने के बाद सन्नाटा पसर गया, ऐसा लगा कि सभी जानवर भी 17 साल से साथ रहने वाली नूर जहान के लिए शोक मना रहे हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *