यूपी के युवा कलाकार डॉ. अभिषेक को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दिया राष्ट्रीय पुरस्कार
आनन्द कुमार…
पिछड़े जिले के छोटे से गांव का कोई युवा जब देश के सबसे सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो तो फिर क्या पांव भले जमीन पर हो ख़ुशियाँ तो आसमान चूमने लगती है। गाँव क्या शहर क्या जनपद व प्रदेश गौरवान्वित होने लगता है। माँ पिता परिजन व शुभचिंतकों के तो क्या कहने।
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में छोटे से गांव देवकली विशुनपुर शोभ नाथ शर्मा व श्रीमती ऊषा देवी के पुत्र युवा कलाकार व जनता इण्टर कॉलेज बरसौली हाथरस में कला के अध्यापक डॉ. अभिषेक शर्मा को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के द्वारा बुधवार को नई दिल्ली, डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ. अभिषेक शर्मा को यह सम्मान सिरेमिक इंटालेशन विषय में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में दिया गया है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने डॉ. अभिषेक शर्मा को बधाई देते हुए कहा की “यह पुरस्कार न केवल अभिषेक शर्मा की कला प्रतिभा को सम्मानित करता है, बल्कि यह हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करता है।”
डॉ. अभिषेक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति जी का आभारी हूं। यह पुरस्कार मुझे और अधिक प्रेरित करता है कि मैं सिरामिक कला के क्षेत्र में और भी उत्कृष्ट कार्य करूं।”
इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अभिषेक शर्मा को बधाई देते हुए कहा, “यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को देशभर में गौरवान्वित करता है। इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, सचिव संस्कृति, सुश्री अमिता प्रसाद सरभाई, अतिरिक्त सचिव संस्कृति और डॉ.नंद लाल ठाकुर, उपाध्यक्ष ललित कला अकादमी नई दिल्ली, इत्यादि उपस्थित हुए।
बहुत ही सुंदर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं