मऊ की बेटी डॉ सना ने इंग्लैंड की सबसे कठिन परीक्षा PLAB किया पास, इंग्लैंड में करेगी इलाज और सर्जरी
० इंग्लैंड की कठिन और बेहद कॉम्पिटिटिव परीक्षा PLAB पास की, इस परीक्षा में पूरे विश्व के डाक्टर होते हैं सम्मिलित! यह परीक्षा पास करने के बाद ही इंग्लैंड में इलाज और सर्जरी का मिलता है लाइसेंस
@ सईदुज़्ज़फर…
मऊ- मऊ शहर के मुहल्ला मिर्ज़ाहादीपुरा निवासी गृहस्त परिवार की बेटी डॉ. सना मरियम ने इंग्लैंड की सबसे कठिन परीक्षा पी.एल.ए.बी पास कर अपने घर व परिवार के साथ शहर व भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।
आपको बता दें कि इस परीक्षा में पूरे विश्व के डाक्टर सम्मिलित होते हैं, इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद ही इंग्लैंड में इलाज व सर्जरी का लाइसेंस मिलता है। और ये परीक्षा पास कर मऊ की बिटिया डॉ सना मरियम अब इंग्लैंड में इलाज व सर्जरी कर सकती हैं।
यह परीक्षा तीन भाग में करायी जाती है, जिसमें का पहला भाग इंग्लिश एग्ज़ाम डॉ. सना मरियम ने भारत में दिया, जबकि बाकी दो एग्ज़ाम इन्होंने स्कॉटलैंड और मैनचेस्टर (इंग्लैंड) में पास किए।
डॉ. सना मरियम की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा नर्सरी से आठ तक मऊ मॉडर्न स्कूल, हाई स्कूल लिटिल फ्लॉवर चिल्ड्रन स्कूल, इंटर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से और फिर वहीं से एमबीबीएस और पीजी (Ophthalmology) पूरी की। यह एक आई सर्जन (आंखों की सर्जन) हैं।
इनके पति डॉ.अल्तमश अशफ़ाक़ इस समय इंग्लैंड में Radiologist हैं और विशेष बात यह है कि वह अलीगढ़ से इंग्लैंड में Radiology Training करने वाले पहले डॉक्टर हैं।
डॉ. सना मरियम का संबंध मऊ के मशहूर और सम्मानित गृहस्त परिवार से है।
ये मोहम्मद गृहस्त की बेटी व अबू बकर गृहस्त की पौत्री हैं, इनकी माँ शगुफ़्ता परवीन खुद एक टापर रही हैं जो ज़ियाउद्दीन गृहस्त की बेटी हैं।
घर में शैक्षिक परिवार और शैक्षिक वातावरण का परिणाम है कि डाॅ सना मरियम के छोटे भाई डॉ. अनस मुस्तफ़ा बीएचयू में एमबीबीएस कर रहे हैं, जबकि दूसरे भाई ख़ालिद मुस्तफ़ा व्यवसाय के साथ-साथ लाॅ की पढ़ाई कर रहे हैं।
बच्चों की सफलता में मां शगुफ़्ता परवीन की अहम भूमिका रही है
डॉ सना को बहुत बहुत बधाई और भी आगे बढ़े और लोगों की इलाज करे एसी शुभ कामनाएँ
डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष भारत माता अभिनन्दन संग़ठन हरियाणा गुजरात