मऊ में क़्वान की डो संघ का हुआ गठन
० समिति के सदस्यों ने वेदांत मार्शल आर्ट्स अकादमी का शुभारंभ कर जिले के खिलाड़ियों को दिया नया अवसर
मऊ। उत्तर प्रदेश क़्वान की डो एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला क़्वान की डो एसोसिएशन मऊ का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से श्रवण चौहान को अध्यक्ष, सुशील कुमार सिंह व संजय चौहान को उपाध्यक्ष, सुंदरम दुबे को सचिव, पियूष आनंद व मिथिलेश सिंह को संयुक्त सचिव और पूजा पाण्डेय को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
क़्वान की डो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व गर्वनर से अवार्ड प्राप्त बिपूज कुशवाहा को मऊ जिले का तकनीकी निदेशक ( कोच ) बनाया गया ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क़्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह बतौर अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। श्री सिंह ने बताया की क़्वान की डो एक वियतनामी मार्शल आर्ट है जिसका वैश्वविक कार्यालय फ़्रांस में है । यह देश मे तेजी से प्रचलित होता मार्शल आर्ट् है जिसके माध्यम से बालक व बालिकाएं आत्मरक्षा के साथ बौद्धिक व शारीरिक विकास के पथ पर आगे जा सकते हैं। नवरात्रि के पावन पर्व के इस अवसर पर ही वेदांत मार्शल आर्ट्स अकादमी मऊ का शुभारंभ किया गया । इस क्रीड़ा केंद्र में जिला क़्वान की डो मऊ के तकनीकी निदेशक बिपूज कुशवाहा स्वयं प्रशिक्षण कराएंगे । बिपूज कुशवाहा ने बताया कि इस अकादमी में क़्वान की डो मार्शल आर्ट्स के साथ ही ताईक्वांडो खेल का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव ने नवगठित समिति को राज्य संघ द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान करते हुवे सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर संतोष कुमार यादव,राघवेंद्र सिंह प्रिंस अन्य सदस्य गण आदि लोग उपस्थित रहे । अंत मे जिला क्वान की डो एसोसिएशन मऊ के सचिव व वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ के कोच सुंदरम दुबे ने बताया की 5 अक्टूबर से प्रशिक्षण का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा यह अकेडमी आने वाले समय मे मऊ जिले के नाम को प्रदेश,देश और अंतर्राष्ट्रीय पटल तक लेजाने की कोशिश करेगी साथ मे उत्तर प्रदेश क़्वान की डो के अधिकारी का जिले के सभी पदाधिकारी के साथ आये हुए सभी सदस्य गण एवं मीडिया बंधुओ का आभार प्रकट किया ।