अपना जिला

Online दवाओं की बिक्री पर रोक लगाए भारत सरकार : अरविंद पांडेय

घोसी/मऊ। दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक बुधवार देर शाम अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एस, बी, मेडिसिन सेंटर नरोखर पोखरा घोसी पर सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि और भारत सरकार से अनुरोध किया कि अविलंब आनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाया जाए क्योंकि जितनी भी प्रतिबंधित दवाएं हैं और जिनसे युवाओं में नशाखोरी बढ़ रही है वह सभी दवाएं युवा वर्ग आनलाइन मंगाकर धड़ल्ले से खा रहे हैं और अपने भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आनलाइन दवा जितनी भी आ रही है उनकी कोई गारंटी वारंटी नहीं है क्योंकि ज्यादातर दवा नकली आ रही हैं जिनकी कोई जांच नहीं होती, दवा की दुकान पर तो औषधि निरीक्षक जाकर दवाओं की सैंपलिंग करके जांच में भेज देते हैं लेकिन आनलाइन दवाओं की जांच कहां होती है, इसी कड़ी में महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने कहा कि अगर आनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक नहीं लगी तो आज के युवा पीढ़ी बेकार हो जाएंगे, सचिव रमेश सिंह ने कहा कि आनलाइन से आ रही दवाएं युवाओं में नशे की प्रवृति को बढ़ावा दे रहा है जो कि खतरनाक है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतिदिन लगभग साठ हजार रुपए तक की मात्र घोसी जैसे जगह पर आ रही है जिससे दवा व्यापारियों की स्थिति खराब होती जा रही है, जब घोसी जैसे की स्थिति यह है तो पूरे भारत में विदेशी कंपनिया राज कर रही है, अगर अविलंब रोक नहीं लगा तो दवा व्यापारी भुखमरी के शिकार हो जाएंगे जो कि अच्छी बात नहीं है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने यह भी कहा कि इन सभी आनलाइन दवाओं की जांच पूर्ण रूप से होनी चाहिए क्योंकि दवा एक व्यापार नहीं है एक सेवा है जो मात्र लोकल केमिस्ट ही दे सकते हैं संरक्षक तीर्थराज सिंह, सचिव रमेश सिंह महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय, मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, पारस नाथ मौर्य, राजेश सिंह, सूरज मिश्रा, संजू बरनवाल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे, अंत में अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *