अपना जिला

चोको लावा केक की फाउंडर “श्रद्धा” का वूमेन डेंटल एसोसिएशन ने किया सम्मान

मऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नगर के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट मसाला दरबार में वूमेन डेंटल एसोसिएशन मऊ शाखा की तरफ से एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पूर्वांचल के दो प्रसिद्ध महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया ।
वूमेन डेंटल एसोसिएशन मऊ शाखा की चेयरपर्सन डॉ रूचि अग्रवाल ने बताया कि हालांकि साल में एक दिन “वीमेन डे” के तौर पर मनाया जाता है परंतु हमें हर क्षण महिलाओं के लिए और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित करना है। उन्होंने महिलाओं की दोहरी जिम्मेदारी पर जोर डालते हुए कहा की एक महिला उद्यमी, पुरुष उद्यमी से कहीं ज्यादा मेहनत और समर्पण करके ही आगे बढ़ सकती है क्योंकि उन्हें अपना घर अपने बच्चे अपने माँ बाप सबका ध्यान ज्यादा रखना होता है। इसी क्रम में उन्होंने गोरखपुर की मशहूर इवेंट प्लानर “श्रीमती प्रीति चंदवासिया “का सम्मान किया जो 20 वर्षों से गोरखपुर और पूर्वांचल बल्कि नेपाल तक में अपने हुनर का लोहा बनवा चुकी है उन्होंने अपना करियर एक लिफाफा बनाने वाली महिला के तौर पर शुरू किया और धीरे-धीरे गिफ्ट पैकिंग छोटे-छोटे आयोजन का प्लानिंग और उसी क्रम में बड़ी-बड़ी शादियों का प्लानिंग और मैनेजमेंट में महारत हासिल किया आज वह गोरखपुर की एक जानी-मानी हस्ती हैं।
दूसरी उद्यमी जो की अपने शहर मऊ की चोको लावा केक की फाउंडर “श्रीमती श्रद्धा खंडेलवाल “हैं और पिछले कई वर्षों से गिफ्ट पैकिंग एवं इवेंट प्लैनिंग में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। दोनों महिला उद्यमियों ने अपनी अपनी प्रोफेशनल जर्नी की कहानी सबसे साझा की।
इस कार्यक्रम के लिए वूमेन डेंटल एसोसिएशन से डॉक्टर रश्मि बरनवाल, डॉ ऋतुका यादव, डॉक्टर निवेदिता गुप्ता, डॉ मीनाक्षी वर्मा, डॉ श्रेया गुप्ता, डॉक्टर आरुषि गुप्ता ,उपस्थित थी.साथ में डॉक्टर गुंजन गर्ग, डॉक्टर कंचन लता आजाद ,डॉक्टर सुमन सिंह परमार, डॉ प्रज्ञा सिंह, डॉक्टर छाया अग्रवाल, डॉ श्रुति सक्सेरिया, श्रीमती नीता, श्रीमती राशि, पल्लवी, मुदिता, शुचि एवं दामिनी उपस्थित थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *