अपना जिला

रेलवे ने विशेष स्वच्छता अभियान पखवाड़े में 27 को स्वच्छ पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया

वाराणसी।  सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2021 तक “विशेष स्वच्छता अभियान”  चलाया जा रहा है । इसी क्रम में विशेष स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत वाराणसी मंडल पर  27 सितम्बर,2021 का दिन “स्वच्छ पर्यावरण” दिवस के रूप में मनाया गया  ।

“स्वच्छ पर्यावरण” दिवस के अंतर्गत वाराणसी मंडल अधिकारी आवासीय कालोनी, वसुंधरा रेलवे कालोनी, मंडल चिकित्सालय के परिसर समेत मंडल  के वाराणसी सिटी, सारनाथ, गाजीपुर सिटी, बनारस, प्रयागराज रामबाग, आजमगढ़, मऊ, देवरिया सदर, कप्तानगंज, औडिहार, भटनी, छपरा जं, छपरा कचहरी एवं सीवान स्टेशनों की रेलवे कालोनियों गहन सफाई की गई, सुन्दरीकरण एवं स्वच्छता हेतु पौधे लगाए गये  तथा कचरे का निस्तारण किया गया। उक्त स्टेशन परिसरों एवं  स्टेशनों पर स्थित रिटायरिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय, रेस्ट हाऊस, डारमेट्री, रनिंग रूम आदि स्थलों की साफ-सफाई अभियान चला कर किया गया। इसी क्रम में मेकेनाइज्ड लांड्री छपरा, बनारस, आर डी आई छपरा समेत विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित हेल्थ यूनिटों, विभागों के कार्यलयों एवं यूनिटो पर गहन साफ-सफाई कर, कूड़ा निस्तारण कराया गया।

रेलवे कालोनी, रेलवे अस्पताल, एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में उपजे झाड़-झंखाड की छटाई कर उन्हें आकर्षक बनाया गया। इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरिक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता , सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण  करने, रेल परिसर एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के  साथ सुनिश्चित की गई ।

इसी क्रम में वाराणसी  मंडल पर स्थित कोचिंग डिपो, डीजल लाबी,  मंडल चिकित्सालय, प्राथमिक विद्यालय, गुड्स डिपो, डीजल लाबी, गाजीपुर एवं बनारस सयुक्त प्रशिक्षण केंद्र, छोटे-बड़े स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ पर्यावरण हेतु वृहद् वृक्षारोपण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373