बिना बिजली से चलने वाले सब्जी कूलर और एनिमल प्रोटेक्शन डिवाइस और कार्यशाला का आयोजन

बलिया। जनपद के रतसरकला की निवर्तमान ग्राम प्रधान सुश्री स्मृति सिंह और अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुक्ता नन्द सिंह ने किसानों को रसड़ा में सब्जी कूलर और एनिमल प्रोटेक्शन डिवाइस और पैर से चलने वाले सिचाई संयंत्रों की एक कार्यशाला करवाई जिसमे महाराष्ट्र के अभिषेक ने किसानों को बिना लाइट के सब्जी/ फल कूलर के बारे में जानकारी दी जो केवल पानी से फल सब्जियों को लगभग एक हफ्ते से अधिक दिनों तक ताजा रखता है ये बाहर घूम घूम के ठेले, साइकिल, ई-रिक्शा पर भी ले के घूम सकते है। इसमें रसड़ा और आस पास के किसानों ने भाग लिया।इस संयंत्र से बिजली के अधिक बिल से मुक्ति और बिजली की बचत भी होगी।