17 जून 17 को हुयी थी शादी, विवाहिता का शव नदी में मिला
रतनपुरा। हलधरपुर थाना अंतर्गत ठैंचा गांव के पास तमसा नदी के किनारे गोदाम घाट में एक विवाहिता की लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। मृतका की पहचान उसी गांव की 20 वर्षीय अनीता यादव पत्नी चंद्रभान यादव के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शायं लगभग 6:30 बजे के आस-पास ठैंचा स्थित तमसा तट के किनारे एक महिला की लाश किनारे की ओर दिखी, लाश देखते ही यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। ग्रामीण की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तब तक लोगों ने शव की पहचान भी कर ली। मृतका का ससुराल इसी गांव में है तथा उसकी शादी सात माह पहले 17 जून 2017 को हुयी थी। पुलिस ने उसके मायके बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना अंतर्गत के ग्राम पुरुषोत्तम पट्टी में दे दी है मौके पर मधुबन सीओ श्वेता आशुतोष ओझा भी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं उधर ससुराल बालों का कहना है कि अनीता मंगलवार को रात्रि 12 बजे से ही घर से गायब हो गई थी। अनीता का अचानक रात को घर से गायब होना और दूसरे दिन ही शव नदी में मिलना संदेह पैदा करता है। ऐसे में पुलिस को एक एक बिंदु का जांच पड़ताल गंभीरता से करना होगा। साथ ही अब यह देखना होगा कि अनीता यादव के मायके वाले पहुंचकर पुलिस से क्या कहते हैं।