15 को सैग प्रिमियर का फाइनल मुकाबला होगा
मऊ। मंगलवार को सैग प्रीमीयर लीग का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला डॉ भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एयर इंडिया और कानपुर के बीच खेला गया जिसमें कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 76 रन ही बना सकी। जवाब में एयर इंडिया ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया एयर इंडिया की तरफ से एशन जमाल ने शानदार 61 रन की पारी खेली एयर इंडिया की तरफ से कप्तान वीरेंद्र ने 4 ओवरों 13 रन देकर 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। मऊ से एयर इंडिया और सैग मऊ की टीम 13 को बनारस से दिल्ली के लिए रवाना होगी वहाँ एयर इंडिया अपना सेमीफाइनल मुक़ाबला 14-09-2017 को 9बजे से व सैग मऊ अपना सेमीफाइनल मुक़ाबला 14-09-2017 को 2.30 खेलेगी और 15-09-2017 को सैग प्रिमियर का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह जानकारी सैग के यूपी जनरल सेक्रेटरी सुंदरम दुबे एवं सैग मऊ के सेक्रेटरी भानु प्रताप सिंह ने दी।