खास-मेहमान

स्काउट्स गाइड्स में राष्ट्रीय एकता आदर, मित्रता एवं आपसी सामंजस्य के गुणों का विकास करते हुए सुन्दर भारत का निर्माण होता है : राजीव अग्रवाल

मऊ। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय के तत्त्वावधान में लगातार तीसरी बार सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में भारतीय रेल राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन राजीव अग्रवाल महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर ने लोगो का फलक अनावरण कर एवं गुब्बारे को हवा में छोड़कर किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्काउट्स एवं गाइड्स ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शमां बांध दिया। इस अवसर पर भारतीय रेल के पूर्वोत्तर रेलवे राज्य सहित लगभग 1200 की संख्या में अपने मार्चपास्ट के माध्यम से 15 क्षेत्रीय रेलों के दल ने एक साथ कदम से कदम मिलाते हुये अनेकता में एकता का परिचय दिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल महाप्रबन्धक ने कहा कि स्काउट्स-गाइड्स राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन एक ऐसा अवसर है जिसके माध्यम से स्काउट्स गाइड्स में राष्ट्रीय एकता आदर, मित्रता एवं आपसी सामंजस्य आदि गुणों का विकास करते हुए सुन्दर भारत का निर्माण करने का अवसर प्रदान प्राप्त होता हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से स्काउट्स एवं गाइड्स एक दूसरे की संस्कृति एवं कला से अवगत होंगे। महाप्रबन्धक श्री अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन राष्ट्रीय एवं भारतीय रेल स्तर पर अपना उत्कृष्ट स्थान बनाने के साथ ही निरन्तर संख्यात्मक एवं गुणात्मक विकास कर रही है। एन.के.अम्बिकेश, मुख्य राज्य आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने स्वागत सम्बोधन के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे राज्य विगत वर्षो में राष्ट्रीय एवं भारतीय रेल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक आयोजित कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शिविर में विभिन्न क्षेत्रीय रेल राज्य दल के प्रति आभार प्रकट करते हुये शिविर में आयोजित कार्यक्रमों की सफलता के लिये अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुये बताया कि इस पॉच दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय एकता की मिशाल देखने को मिलेगा तथा अपने प्रदर्शन के माध्यम से देश वासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देगा।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे राज्य के जिला संघ इज्जतनगर, लखनऊ, गोण्डा,गोरखपुर, वाराणसी, डी.एल.डब्ल्यू एवं स्वर्ण जयन्ती विद्यालय के स्काउट्स गाइड्स ने मनमोहक लोकनृत्य, देशगान इत्यादि कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी क्षेत्र की उत्कृष्ट कला का परिचय सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा उपस्थित दर्शकों ने स्काउट करतल ध्वनि के साथ किया। श्री डी.के.खरे राज्य सचिव/सचिव, महाप्रबन्धक उन्हें उपस्थित अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद प्रदान किया एवं कार्यक्रम का संचालय श्री अशोक श्रीवास्तव महर्षि द्वारा की गई।
इस अवसर पर श्रीमती कविता अम्बिकेश राज्य आयुक्त (गाइड) बी.एस.दोहरे राज्य आयुक्त (स्काउट) श्री राम सिंह, रविन्द्र मेहरा मुख्य जिला आयुक्त, एम.एन.राय सहा0 राज्य आयुक्त, सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, रेल परिवार के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें।
उद्घाटन के उपरान्त सायं 07ः00 बजे से स्टेडियम के प्रागंण में बने भव्य मंच पर लोकगीत, देशगान, भक्ति संगीत व कौव्वाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रीय रेल से आये दल ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रचलित गीत वं संगीत की उच्च कोटि की सांस्कृति का दर्शन कराया। जिला संघ लखनउ के स्काउट बैन्ड दल द्वारा अतिथियों का स्वागत बैन्ड धुन के द्वारा किया गया है।
शिविर के आयोजन एवं संचालन में पूर्वोत्तर रेलवे राज्य के कर्मठ पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), के नेतृत्व में राज्य व जिला संघ के पदाधिकारी श्री अनुज रंजन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) एवं श्रीमती सविता पाण्डेय, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) सी.पी. चौहान श्रीमती कमलासिनी तिवारी, राजकुमार ठाकुर, शैलेश श्रीवास्तव, सुखदेव सिंह, अरविन्द चन्द, अनिल सेठ, अजय सिंह, श्रीमती आषा शर्मा, श्रीमती पूनम तिग्गा, सुनील कुमार एवं प्रकाश ठाकुर के सहयोग से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *