शारदा नारायन फ्यूचर फाउण्डेशन स्कूल में दशहरा फेस्टिवल का आयोजन
- मऊ। नगर के भुजौटी, अफिसर्स कालोनी स्थित शारदा नारायन फ्यूचर फाउडेशन स्कूल में बुधवार को दशहरा फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें पी0जी0, एल0के0जी0, यू0के0जी0 के बच्चों नें सीता स्वयंवर का मंचन कर श्रीराम व सीता माता के विवाह का सजीव चित्रण किया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर सभी आगन्तुक लोग आश्चर्यचकित थे। स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट सुनील कुमार सिंह ने दशहरा पर्व के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी देते हुए दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दी। प्रिंसिपल शेख अब्बदुल्लाह ने भी असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक इस पर्व के बारे में बच्चो को बताया। इस अवसर पर स्कूल टीचर्स सुनीता, प्रीति, शबाना हाज़रा, अबू राघवेन्द्र, चन्द्रिका, श्वेता , विजय लक्ष्मी, पुष्पा, धर्मेंद्र, सीमा, आदि लोग उपस्थित रहे।