शांति भंग की आशंका में 05 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 03/10/2017 को थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा नीरहू उर्फ अजय राजभर पुत्र स्व0 परदेशी राजभर, ऐनी उर्फ अजीत राजभर पुत्र चेथरू निवासीगण हरपुर, राजेश यादव पुत्र रामवृक्ष यादव, जगदीश यादव पुत्र स्व0 सकलू निवासीगण जयसिंहपुर थाना सरायलखन्सी मऊ, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा अवनीश उर्फ गुड्डु पुत्र जयराम खरवार निवासी तुर्क गढ़वा थाना हलधरपुर मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।