शांति भंग की आशंका में 04 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 05/10/2017 को थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा बीर बहादुर सिंह पुत्र रामाधार सिंह, भूपेन्द्र सिंह पुत्र मंगला सिंह निवासीगण बड़ी बकवल थाना सरायलखन्सी, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा पिण्टू उर्फ अंगद यादव पुत्र श्यामदेव निवासी सिंदुरी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा हरेन्द्र राम पुत्र दुब्बर राम निवासी ओटोपुर थाना कोपागंज मऊ को शांति भंग की आषंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।