लोक दल के नेताओं ने मनाई कल्पनाथ राय की जयंती
मऊ। जनपद के सृजनकार पूर्व केंद्र मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती 04 जनवरी को जनपद के चारों ओर मनाई जा रही थी। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला अस्पताल में स्वर्गीय कल्पनाथ राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय के पद चिन्हों पर चलकर ही मऊ या किसी शहर का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि कल्पनाथ राय ने जब-जब जो कहा उसे पूरा किया। इस अवसर पर लोकदल के प्रदेश महासचिव देवप्रकाश राय ने स्वर्गीय कल्पनाथ राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि हमने एक ऐसे पुरुष को खो दिया जिसके बिना मऊ आज भी अधूरा है। इस अवसर पर लोकदल के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मैं भी स्वर्गीय राय को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।