रोटरी ने गांधी जयन्ती पर स्टेशन व ट्रेनों में चिपकायें स्वच्छता संदेश के स्टिकर, स्वच्छता का लिया शपथ
मऊ। गांधी जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब ओर से मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वच्छता ही सेवा विषयक जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आयोजित की गई । इस दौरान रोटरी सदस्यों ने शालीमार एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा और पैसेंजर ट्रेनों में स्वच्छता संदेश का स्टीकर लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। यहां स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ प्रभारी के कर कमलों से स्वच्छता संदेश स्टीकर का विमोचन भी किया गया। साथ ही स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार पर स्वच्छता बनाए और पर्यावरण संरक्षित करने के लिए यात्रियों के साथ सभी ने शपथ लिया।
मुख्य अतिथि एवं स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश राम ने स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में कैसे साफ- सफाई रहे, कैसे उपयोग किया जाय। स्टेशन खड़ी गाड़ी को शौच करने से रोके जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही स्टेशन के आरपीएफ के प्रभारी डीके राय ने कहा कि सरकारी और गैरसरकारी सहयोग से ही रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में स्वच्छता कामयाब हो सकती है, इसके बिना कुछ भी संभव नहीं है। स्वच्छता के लिए जन सहयोग एवं विचारों में सकारात्मक भाव होना चाहिए । मुख्य रूप से जनता को कैसे जागरूक किया जाय। स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण योगदान दे। भारतीय रेल आपकी सम्पति है। रेल की सम्पति का नुकसान देश की सम्पति और हर व्यक्ति का नुकसान है। साफ -सफाई से विभिन्न बीमारियों से बचा सकता है।
रोटरी के संस्थापक सदस्य डॉक्टर एसएन खत्री ने भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया और कहा कि हर व्यक्ति को अपने उदे्श्य के प्रति मंथन करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी का उदे्श्य लोगो को जागरूक करना है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने आवह्नान किया कि स्वयं अपने घर से ही स्वच्छता की शुरुआत करने की जरूरत है। वरिष्ठ रोटेरियन राकेश गर्ग और गिरिराज ने कहा कि सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है तभी स्वच्छता समाज में लाई जा सकती है। डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव ने भी स्वच्छता पर प्रकाश डाला। रोटरी क्लब के अध्यक्ष शमीम अहमद एवं सचिव डॉक्टर असगर अली ने कहा कि रोटरी हर स्तर पर जनमानस के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है मऊ जंक्शन पर किसी भी वक्त यदि रोटरी की जरूरत पड़ेगी तो हम सब तैयार हैं। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप सिंह ने कहा कि कूड़े में भी 40% सामग्री उपयोग लायक होती है, इसलिए सफाई करते वक्त इनको उपयोग में लाने की जरूरत है। प्लास्टिक की थैलियों का बहिष्कार होना चाहिए।
मुख्य रूप से रोटरी क्लब के आलोक खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सचिंद्र सिंह, राकेश कृष्ण अग्रवाल, बृजेश उमर, कृष्ण खण्डेवाल, सौरभ मद्धेेेशिया, जितेंद्र कुमार, विनोद वर्मा, लाल बहादुर जायसवाल, अजित सिंह आदि मौजूद रहे।