युवाओं के चहुमुंखी विकास का सशक्त माध्यम खेल: मुन्ना यादव
मऊ। युवाओं के चहुमुंखी विकास का सशक्त माध्यम खेल है। खेल का मैदान ऊंच नीच अमीर गरीब की भावना को मिटाकर समानता की भावना फैलाने का जोरदार कार्य करता है। इसीलिए दुनिया भर में समानता के क्षेत्र में, धैर्य के क्षेत्र में खेल एवं खिलाडीपन का उदाहरण दिया जाता है। उक्त उद्गार नेहरू युवा केन्द्र मऊ के तत्वावधान में विकास खण्ड परदहां एवं रानीपुर के युवा मण्डलों की अंतरब्लाक खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत वालीबाल, कबड्डी, 1600 मीटर दौड़, लम्बी कूद, एवं गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन के दौरान जय मॉ खण्डवारी महिला महाविद्यालय कोटवा कहिनौर के प्रांगण में खिलाडियों का सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में प्रखर समाज सेवी एवं सपा नेता शिव प्रताप उर्फ मुन्ना यादव ने व्यक्त किया। इस दौरान उन्होनें युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए फीता काटकर उद्घाटन करते हुए खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया एवं युवाओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आवाहन किया। खेल समागम कार्यक्रम में वालीबाल एवं कबड्डी के प्रतियोगिता का फाइनल मैच तथा एथलेटिक्स श्रृंखला में 1600 मीटर की दौड ऊॅचीकूद, लम्बीकूद, भालाफेंक एवं गोला फेंक की प्रतियोगिताए दिनांक 23 दिसम्बर 2017 को सम्पन्न होगी। इसमें 15 से 29 आयुवर्ग के युवा प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती खण्डवारी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अरविंद कुमार यादव प्रतियोगिता में खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किये। अशोक कुमार शर्मा, बृजेश यादव, अभय कुमार गांधी ने सहयोगी के रुप में रहे। निर्णायक के रूप में वालीबाल के लिए रामानंद पाल एवं कबड्डी के निर्णायक अजय पासवान तथा अमिताभ का योगदान सराहनीय रहा। कबड्डी का उद्घाटन मैच राघवप्टी के टीम को हराकर पलिया के खिलाडियों ने सेमीफाइनल के में जगह बनाने में कामयाबी हासिल किया।