अपना जिला

मनाजीत गांव के 35 वर्ष तक प्रधान रहे बैजनाथ यादव के निधन पर शोकसभा

चिरैयाकोट/ मऊ। स्थानीय नगर स्थित एक कटरे मे सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमे नगर से संगठन के एक हस्ती कहे जाने प्रतिष्ठित मार्ग दर्शक 74 वर्षीय बैजनाथ यादव के निधन पर गहरी शोक प्रकट करते वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए उनके जिवन कार्यशैली पर प्रकाश डाली।
इस क्रम मे सपा के वरिष्ठ नेता हनुमान ने कहा कि 35 बर्षो तक ग्राम प्रधान मनाजीत के पद पर कायम रहते बैजनाथ यादव ने संगठन को भी मजबूत बनाया है। वे एक अच्छे और सुलझे हुए समाजवादी विचार धारा के थे।जो सदैव जिवनोपरान्त गरीब और असहाय लोगों कि मदद करते रहे। उनका सहयोग लोगों द्वारा कभी भुलाया नही जा सकता।

जबकि सुनिल यादव ने कहा कि श्री यादव जी ग्राम मनाजीत के एक सामान्य किसान का बेटा होते हुये उस जमाने मे इण्टर तक शिक्षा हासिल करने के साथ हि एक अच्छे पहलवान भी थे ।जो अपने जमाने मे प्रायः कुश्ती प्रतियोगिताओं मे चैम्पियन हुआ करते थे। श्री यादव सन 1980 से लेकर अब तक ग्राम मनाजीत के लगातार प्रधान रहे। सन् 2014 मे वृद्धा अवस्था एवं अस्वस्थ्य होने के चलते 2015 के पंचायत चुनाव मे अपने छोटे पुत्र जयप्रताप को चुनाव में उतारा। जो वर्तमान समय में प्रधान हैं।
इस दौरान उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाते हुए 2 मिनट तक मौन धारण कर मृत आत्मा कि शान्ति हेतु इश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर राजेन्द, मनो गुप्ता, लालबहादूर यादव, शेषनाथ,हरेन्द्र, कमलेश, सुरेन्द्र, सवरू,पप्पू अंसारी,मोहित, सुरेश, वीरेन्द्र, परवेज, महेंद्र, आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *