मधुबन के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मनायी गयी बापू व शास्त्री की जयंती
मर्यादपुर। क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख राजनेता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनायी गयी। इस मौके पर विद्यालयों में बच्चोंं के बीच निबंध प्रतियोगिता एवम् खेलकूद तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बी. पी. एस पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक ठाकुर राम नारायण सिंह ने कहा कि गांधी जी ने राम राज्य की परिकल्पना की थी। आजादी को लेकर अपनी आंखो मे सतरंगी सपने पाले थे। आजादी के वास्ते न जाने कितने मतवालो ने अपनी जान की बाजी लगा दी, कितनी माताओ की गोद सूनी हो गई, कितनी बहनों के मांग के सिन्दूर धूल गए तब जाकर हमे आजादी मिल सकी। लेकिन सवाल यह है कि क्या हम आज भी आजाद हो सके हैंं? क्या भारत की राजनीति शुचिता की राजनीति के रूप मे चिन्हित है? आजादी के मतवालोंं के वो ख्वाब कि दुनिया के नक्शे पर भारत का सितारा चमचमा उठेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे, अंध विश्वास का कुहासा मिटेगा,खाकी वर्दी का खौफ नही रहेगा, शिक्षा मे सुधार होगा, किसान खुशहाल होगा, भूख से मौत नही होगी, समाज भय और भ्रष्टाचार से मुक्त होगा, उन ख्वाबो का क्या हुआ। इसी क्रम मे संत कबीर चचाईपार के प्रबंधक ओमप्रकाश यादव आजादी के दिवानों ने जिस नये दौर की एक खूबसूरत तस्वीर की कल्पना की थी मानोंं उस पर ग्रहण सा लग गया है। वही लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए इंदिरा गांधी पी. जी कालेज के प्रबंधक राष्ट्र कुंवर सिंह ने कहा कि कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और मजबूत बने। क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे भी धूमधाम से गांधी जयंती मनाई गई तथा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीद इंटर कॉलेज मधुबन के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो कभी हार न मानो और लगातार प्रयास करते रहो।संघर्ष तब तक करते रहो जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। इसी क्रम मे संत कबीर चचाईपार व सुभागी देवी इंटर कॉलेज मधुबन के बच्चो ने भी गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।