चर्चा में

मऊ का गौरव…दिल्ली के देशबंधु कॉलेज में 416 मतों के अंतर से पराजित कर छात्रसंघ का महामंत्री बना मऊ का मुहम्मद ओमैर

(दिल्ली से अभिनव गुप्ता)

दिल्ली। डीयू द्वारा संचालित देशबंधु कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव में मऊ के मोहम्मद ओमैर ने महामंत्री पद पर भारी मतों चुनाव जीत कर मऊ सहित प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। दिल्ली में छात्रसंघ के चुनाव में मऊ के लाल के इस राजनैतिक परचम पर समूचा जनपद गदगद है। मऊ जनपद के मऊनाथ भंजन नगर के भरहुपुरा निवासी व्यवसायी हाजी अबुल्लैस के पुत्र मुहम्मद ओमैर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा संचालित देशबंधु कॉलेज के छात्रसंघ के चुनाव वर्ष 2017-18 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये थे। राजनीति शास्त्र बीए आनर्स तृतीय वर्ष की शिक्षा ले रहे ओमैर ने अपने विषय को ही अपने कालेज कैरियर के पहले ही दांव में बाजी मार मऊ के नाम को रोशन किया है। मंगलवार को सम्पन्न हुए चुनाव में महामंत्री पद पर मजबूती से चुनाव लड़े। इस पद पर कुल सात प्रत्याशी मुहम्मद ओमैर के खिलाफ मैदान में थे। लेकिन जब कालेज में वोट पड़ा तो ओमैर के आगे बाकी प्रत्याशी दूर तक मैदान में नजर नहीं आये। ओमैर को कुल 714 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर पुष्पेन्द्र कुमार को मात्र 298 वोट पर ही संतोष करना पड़ा और मऊ के इस युवा सितारे ने दिल्ली के चकाचौंध में 416 मतों के भारी अंतर से जीत का रिकार्ड बनाया। जैसे ही मऊ जनपद सहित नगर व मुहम्मद ओमैर के शुभचिन्कों को ओमैर की इस सफलता की खबर लगी सबने उन्हें फोन कर बधाईयां दी।
बधाई देने बालो में प्रमुख रूप से आमिर शान, खालिद अंसारी, शफीक डायमंड, विष्णु कुशवाहा, मंजर मेडिकल, सदाकत अली, विजय सर्राफ, मनीष वर्मा, नौशाद अंसारी, रवि खंडेलवाल, अकरम प्रेमियर, अरमान अफ़रोज़, जावेद अहमद, सैफ खान, औसाफ़ फ़ैज़ी, आमिर फ़ैज़ी, शहज़ाद, आतिफ़, आमिर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *