मंत्री ओमप्रकाश राजभर का मोलनापुर में जोरदार स्वागत
मऊ। रिटायर्ड प्रधानाचार्य फतेह बहादुर सिंह के पैतृक गांव मोलनापुर में शाम करीब छ: बजे को उनके आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह के साथ सैकड़ों लोगों नें अपने लोकप्रिय मंत्री ओम प्रकाश राजभर का फूल मालाओं से स्वागत किया। मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा कुछ का तत्काल प्रभावी ढंग से उनका वहीं निस्तारण भी कराया । विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि-मंडल जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में मंत्री मिलकर जनपद में शिक्षकों की पदोन्नति करानें में भूमिका निभाने का आग्रह किया जिसपर मंत्री ने बीएसए को फोन करके शिक्षकों का प्रमोशन करने को कहा, बीएसए राकेश कुमार नें बताया कि शिक्षा मित्रों मैटर होने के कारण व्यस्तता थोड़ी है शिघ्र ही प्रमोशन की कार्रवाही शुरू करा दूंगा। संगठन के शिक्षकों नें मंत्री को बताया बीएसए चार महीनों से गुमराह कर रहे हैं जून महीना में ही जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी नें प्रमोशन के लिए पत्र लिखा था उस समय शिक्षा मित्रों का कोई मैटर नहीं था। संगठन अप्रैल महीना से लगातार बीएसए व उच्चाधिकारियों से मिलकर वैधानिक तरीके से पदोन्नति की मांग करता आ रहा है लेकिन ये अपने उच्चाधिकारियों को भी गुमराह किए हुए हैं। किसी नें बताया कि प्रदेश के अकेले ये अधिकारी हैं जो लगातार चार साल से इस जनपद में डटे हुए हैं । इनकी सेटिंग हर सरकार में हो जाती है। पिछली सपा सरकार में स्थानान्तरण होने के बाद भी स्थानांतरण रूक गया। माननीय मंत्री जी नें शिक्षकों की बातों को बड़े ध्यान से सुना और कहा कि सरकार से बड़ा अधिकारी नहीं होता है और पदोन्नति की प्रक्रिया को जिलाधिकारी को हस्तगत कर दिया और कहा कि सोमवार को जिलाधिकारी से आपलोगों की बैठक करा रहा हूं और बीएसए की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री के साथ बैठकर करूंगा सेटिंग किसी काम नहीं आयेगा । मंत्री जी करीब ढ़ाई घंटे रह कर भोजन करने के बाद 8:45 पर रसड़ा के लिए रवाना हो गए । शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह व जिला प्रभारी अनिल कुमार वर्मा के अलावा उपाध्यक्ष शाहनवाज़ खान, संयुक्त मंत्री अनिल गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी राजकुमार वर्मा,विजय बहादुर सिंह, मनोज सिंह सुरेश सिंह, सिद्धू राजभर , पारितोष कुमार सिंह, कुंज बिहारी गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार यादव, घोसी से पंकज सिंह, प्रदीप जायसवाल आदि शामिल थे ।