भारत के गाँवों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए हम सबके अन्दर ज़ज्बा होना चाहिए : मैत्रेय
मऊ। नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने हेतु ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा हुई। कार्यक्रम की शुरूआत भारत विदेशी सेवा के पूर्व प्रसिद्ध अधिकारी राकेश मैत्रेय व जिला अधिकारी प्रकाश बिन्दु ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता पूर्व आई.एफ.एस. अधिकारी राकेश मैत्रेय ने सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों, चिन्हित ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों, समस्त खण्ड-प्रेरकों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों को बताया कि भारत के गाँवों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए हम सबके अन्दर ज़ज्बा होना चाहिए। गाँव के लोगों के साथ इस विषय में ग्राम प्रधानों को खुली बैठक करके उन्हें शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, तभी हम अपने मकसद में कामयाब हो पायेंगे। केवल योजनाओं से नहीं बल्कि उसको धरातल पर क्रियान्वित करने से ही हम हर गांव को ओ.डी.एफ. कर पायेंगे। श्री मैत्रेय ने इस अभियान को सफल बनाने में आ रही स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम प्रधानों से अपने अनुभव साझा व सुझाव भी दिए,अन्त में श्री मैत्रेय ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभागार में उपस्थित सभी लोगों को शपथ भी दिलवायी।
जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने पूरे जनपद की ओर से कार्यशाला के मुख्य वक्ता राकेश मैत्रेय का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया। जिला विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश गिरि आदि उपस्थित रहे।