ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी /खिलाड़ी पुरस्कृत
मर्यादपुर। शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मण्डाव में गत 25 नवम्बर 2017 को सम्पन्न हुये ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों /खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने हेतु ब्लाक संसाधन केंद्र मधुबन (फतहपुर मण्डाव) पर पुरस्कार /सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पहली बार नगर पंचायत बने मधुबन के नवनिर्वाचित और प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा अधिशासी अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मण्डाव के गुरुजनों द्वारा उक्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र तथा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ समस्त टीम प्रभारियों, जिनकी टीम ने किसी भी खेल में प्रतिभाग किया हो, को भी सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मधुबन नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके कार्यकाल में सर्वप्रथम ब्लाक संसाधन केंद्र मधुबन परिसर में इंटरलाकिंग का कार्य कराया जायेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र ने चेयरमैन प्रतिनिधि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया तथा साथ ही साथ इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जिन लोगों ने सहयोग किया उन्हें भी कृतज्ञता ज्ञापित किया तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपेक्षा जताई कि आगे भी क्षेत्र के प्रतिनिधियो व समस्त गुरुजनो का सहयोग सदैव मिलता रहे जिससे कि शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मण्डाव में परिषदीय विद्यालयों के गौरव का उन्नयन किया जा सके ।इस मौके पर राधेश्याम पाण्डेय, कन्हैया यादव, संजीव सिंह, मनमोहन पाण्डेय, धनंजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।