चर्चा में

फुटपाथों पर भीषण ठंडी व सर्द रात में सोये लोगों को चुपके से कंबल ओढ़ा किया नेक काम

मऊ। नेक काम के लिए ना कोई वक्त होता है ना कोई मूर्हत, जब मन में इरादा जागे बढ़ चले, चल पड़े। आपके नेक काम के लिए रास्ते खुले हुए हैं। वैसे भी जब नेक काम करने का बीड़ा इन सर्द रातों में भीषण ठंडी के मौसम में कोई करने को ठान ले, वह भी गरीब मजलूमों को कंबल ओढ़ाने का तो फिर इससे बड़ा कोई धर्म और कर्तव्य नहीं हो सकता। मऊ जनपद में इसी ओर कई समाज और कई तबके के लोगों के साथ साथ शासन व प्रशासन के लोग इस नेक काम के प्रति आगे आते जा रहे हैं और समाज को एक नई सोच देते जा रहे हैं। ऐसे में जायसवाल युवा समाज के युवाओं ने गुरुवार की ठिठुरन भरी रात में सड़क किनारे फुटपाथों पर सो रहे, आग के सामने रात काट रहे गरीब मजलूमों की मदद को एक बार फिर आगे बढ़े तो अलग इरादा व अलग जोश लिए। जिसके क्रम में जायसवाल युवा समाज कार्यकर्ताओं द्वारा रोडवेज, मुंशीपुरा ओवरब्रिज के नीचे, लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के पीछे स्थित मलिन बस्तियों में भ्रमण कर सड़क किनारे, फुटपाथों, वह ऐसे ही तमाम जगहों पर सर्द भरी रात में ठिठुर कर रात गुजार रहे लोगों के ऊपर चुपके से कंबल डालकर जायसवाल युवा समाज के कार्यकर्ता आगे बढ़ते चले गए। जबकि इसके पूर्व भी तीन बार शहर के विभिन्न हिस्सों में कंबल इत्यादि वितरित कर इन युवाओं ने समाज के प्रति अपने दायित्व का परिचय दिया था। जिलाध्यक्ष प्रतिक जायसवाल ने कहा कि समाज के प्रति हम सभी को अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहना चाहिए, हमारे समाज में एक बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम ऐसे लोगों की मदद को आगे बढ़ें। इसके साथ ही उन्होंने समाज के अन्य सभी वर्गों से निवेदन किया कि दो कदम आगे बढ़ कर समाज के वंचित लोगों को कुछ मदद किया जा सके तो स्थिति बेहतर होगी।
जायसवाल युवा समाज जिलाध्यक्ष प्रतीप जायसवाल के नेतृत्व में निकली युवाओं की टोली में महामंत्री पीयूष जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल व जिला प्रभारी सुगंध लोहिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420