अपना जिला

पशु क्रुरता निवारण के क्रम में दो व्यक्ति गिरफ्तार

मऊ। थाना रानीपुर में दिनांक 08/10/2017 को उ0नि0 रुस्तम खाँ मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान चाल्हा के पास से आ रही एक टाटा मैजिक को रोक कर चेक किया गया तो उसमें से क्रुरता पूर्वक लदे 3 भैंस व 1 पड़वा बरामद कर वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमश: इरफान नट पुत्र मोदी नट निवासी हरसाथ थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ, जावेद नट पुत्र पूजन नट निवासी छतमा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर बताया गया । इस सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 287/17 धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। तथा उक्त वाहन को धारा 207 में सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *