अपना जिला

पतिला में भी मनायी गयी कल्पनाथ राय की जयंती

मझवारा/मऊ। विकास पुरुष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व कल्पनाथ राय की जयंती पतिला स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। माल्यार्पण के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए रामरती देवी शिक्षण संस्थान लुदुहीं की संरक्षक व स्व राय की पत्नी डा सुधा राय ने कहा की हमारे नेता व पूर्व मंत्री स्व कल्पनाथ राय ने जिले के गठन से लेकर अंतिम सांस तक उन्होने जितना विकास किया वो एक नजीर है एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही मऊ जनपद का विकास कर सकती है। इस अवसर पर अवनीश सिंह, स्वामीनाथ राय, रामनिवास राय, जयप्रकाश राय, सुरेश बहादुर सिंह, राजवंश सिंह, महेन्द्र राय, रामसिंगार राय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *