नवागंतुक वर्ष 2018 के स्वागत तथा 2017 के विदाई पर 31 को श्री हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी
मऊ। श्री हनुमत कृपा सेवा समिती व सालासर भक्त मंडल मऊ के तत्वावधान में आगामी 31 दिसम्बर रविवार को प्रातः 8 बजे से नगर के संस्कृत पाठशाला स्थित राजस्थान भवन से नवागंतुक वर्ष 2018 के स्वागत तथा 2017 के विदाई केअवसर पर श्री हनुमान जी महाराज की सजीव शोभा यात्रा निकाली जाएगी ।
उक्त शोभा यात्रा में कमलेश जी महाराज व अमित मणि समेत कई भजन गायको द्वारा भजन व श्री सुंदर कांड का संगीत मय पाठ की सुंदर प्रस्तुति की जाएगी।
आयोजको ने नगर के धर्म प्रेमी बंधुओ से शोभा यात्रा व भक्ति पाठ में सपरिवार बन्धु बान्धव के साथ उपस्थित होकर तन मन को शुद्ध करने की अपील किया। बताया कि इस शोभा यात्रा में बुजूर्गो के चलने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ज्ञातब्य हो कि उक्त शोभा यात्रा नगर के मुख्य बाजार से होते हुए रेलवे क्रासिंग से आजमगढ़ तिराहा से मुंशी पूरा श्री हनुमान जी के मंदिर तक जाएगा ।
श्री हनुमान चालीसा पाठ व आरत के पश्चात प्रसाद वितरण व् विशाल भण्डारा किया जाएगा।