थाना सरायलखंसी क्षेत्रार्न्तगत तलवार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। थाना सरायलखंसी में दिनांक 24.10.17 को उ0नि0 भगत सिंह यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान दनियालपुर पुलिया पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के दौरान अपना नाम मुन्ना राम पुत्र बिकालू निवासी दनियालपुर थाना सरायलखंसी मऊ बताया गया तथा तलाषी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद लोहे की तलवार व छीनी बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 474/17 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।